उन्नाव:- जनपद उन्नाव में रक्षाबंधन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने बुधवार को पोनी रोड पर मिठाई की दुकान और सरसों के तेल के कारखाने से सैंपल लिए। इसके बाद उन्होंने मिठाई की दुकान में खोये से तैयार हो रही मिठाई की गुणवत्ता की जाँच की और उसके भी सैंपल लिए।

सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड दो मंजूषा सिंह ने बताया कि दुकान और कारखाने से सैंपल लिए गए हैं। उन्हें जाँच के लिए लैब भेजा जायेगा। मिलावटी सामान होने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।