उन्नाव:- उन्नाव शहर के लखनऊ कानपुर हाईवे स्थित बाईपास पर झोपड़ी डालकर चाय की दुकान चलाने वाले अधेड़ की करंट लगने से मौत हो गई।जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर के अनवार नगर कासिफ अली सराय मोहल्ला के रहने वाले अधेड़ शिव कुमार साहू आवास न होने से लंबे अरसे से बाईपास पर झोपड़ी डालकर परिवार संग गुजर बसर करता था। अधेड़ के संग उसकी पत्नी सुनीता तथा एक बेटा सुनील भी रहते हैं। बड़ी बेटी रेनू की शादी हो गई है। झोपड़ी में ही अधेड़ चाय की दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करता था। पत्नी सुनीता ने शनिवार दोपहर खाना खाने के लिए पति के लिए थाली परोस कर रखी थी। दोपहर बारिश होने पर झोपड़ी भी जगह-जगह टपक रही थी। इसी दरम्यान पंखा का तार लगाते समय अधेड़ के करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया।
परिजन ने किसी तरह तार से अलग किया और एम्बुलेंस व भाई राम कुमार को घटना से अवगत करवाया। राम कुमार और एम्बुलेंस चालक सूरज ने उसे जिला अस्पताल की इमर्जेंसी पहुंचाया। जहां इमर्जेंसी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी।