उन्नाव:- प्रदेश में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के ऑनलाइन शुभारंभ का जिले में भी सजीव प्रसारण किया गया। जिला अस्पताल परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारियों और सदर विधायक ने मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुना।
बुधवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के जरिए प्रदेश के 35 जिलों में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र, डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया गया। हालांकि जिले का नाम इन सुविधा वाले जिलों में नहीं शामिल था। जिले में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत अभी नहीं हो सकी है