स्कूल के रास्ते पर युवक का स्टंट करना पड़ा भारी। मामला लखनऊ का है जहां छात्रों के आने-जाने वाले रास्ते पर स्टंट करता हुआ युवक पकड़ा गया। बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं पुलिस ने शांति भंग करने वाले युवक को गिरफ़्तार कर लिया है। आपको बता दें कि एडीसीपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने कहा कि रविवार को एक युवक का छात्र-छात्राओं के सामने स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसको संज्ञान में लेते हुए युवक के विषय में जानकारी की गई। सर्विलांस की मदद से आरोपी किशोर को पकड़ लिया गया है।

ट्वीट होने पर एडीसीपी अनिल कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने लोगों को अपनी हद में रह कर ही कोई काम करने की बात कहते हुए रिट्वीट किया। जिसमें साफ है कि ऐसा कुछ न करें, जिससे दूसरों को परेशानी हो।