भारतीय राजनीति में जब भी अटल बिहारी बाजपेयी की बात होगी तो उसमें लालजी टंडन की भी बात अवश्य होगी। लालजी टंडन ने भले ही अपने राजनीतिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे होंगे लेकिन व्यक्तिगत जीवन में अटल बिहारी वाजपेयी के साथ उनका संबंध राम-लक्ष्मण की तरह था। लालजी टंडन (जन्म: १२ अप्रैल १९३५-२१ जुलाई २०२०) एक भारतीय वरिष्ठ राजनीतिज्ञ थे। उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और बिहार के राज्यपाल रहे लालजी टंडन की जयंती पर उन्हें याद किया गया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लालजी टंडन जी जैसा व्यक्तित्व सामान्य नागरिक के मन में एक नया विश्वास जगाता है। टंडन जी भारत के लोकतंत्र की एक जीती-जागती मिसाल थे। एक सामान्य कार्यकर्ता भी सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर जा सकता है।