लखनऊ:- जनपद लखनऊ में एक स्ट्रीट डॉग के द्वारा सोसाइटी में गंदगी फैलाने एक युवक ने एसिड फेंक दिया और घायल स्ट्रीट डॉग का इलाज कराने को लेकर युवक ने परिवार के साथ एक युवती को बहुत बुरी तरह से पीट दिया। युवती के परिजनों के विरोध करने पर दोबारा स्ट्रीट डॉग को सोसाइटी में लाने पर तेजाब डालने की धमकी दी जिसके बाद मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
स्ट्रीट डॉग को युवती देती है खाना, गंदगी और काटने के डर से रोज होता है विवाद
जनपद लखनऊ के नाका रथखाना निवासी नरगिस खान की बेटी जन्नत फातिमा सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग को रोज खाना देती है। इससे वहाँ आवारा जानवरों के आने से लोग घरों से निकलने से डरते है और वहाँ के लोग स्ट्रीट डॉग के बच्चों के काटने के डर और गंदगी फैलाने से इसका विरोध करते हैं। नरगिस ने बताया कि उनकी बेटी बेसहारा जानवरों की देखभाल और खाना देती है। इस बात से पड़ोसी नाराज रहते थे। सात जून को पड़ोसी इसरार हुसैन ने गली में बैठे एक कुत्ते पर एसिड फेंक दिया था जिससे वह घायल हो गया था। बेटी के इलाज कराने पर इसरार ने घर के बाहर आकर गाली-गलौज की और विरोध करने पर पति अफरोज और बेटे आतिफ के साथ मारपीट की। पुलिस के पास जाने पर इसरार ने बेटी जन्नत पर तेजाब फेंकने की धमकी देने लगा। नाका इंस्पेक्टर मनोज मिश्र के मुताबिक गली में आवारा जानवर आकर गंदगी फैलाते हैं। इस बात को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है और घटना वाले दिन भी यही हुआ। नरगिस की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।