लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है जो सरकारी महकमे में नौकरी पाने की चाह रखते हैं। नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ऐसे लोगों को इसी माह तमाम नौकरियों की सौगात देने जा रहा है। विभाग में 600 इंजीनियर संविदा के आधार पर रखे जाने हैं। इनको नियुक्ति पत्र मिलने तक की प्रक्रिया इसी माह पूरी की जाएगी।
हर घर तक पानी पहुंचाने को इन दिनों केंद्र और राज्य सरकार तेजी से काम कर रही हैं। पहले चरण में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के इलाके लिए गए थे, जहां सर्वाधिक पानी का संकट था। दूसरे और तीसरे चरण में प्रदेश के बाकी हिस्सों को शामिल किया गया है। ऐसे में विभाग 600 जूनियर इंजीनियरों की भर्ती करने जा रहा है। इसमें सिविल और मैकेनिकल दोनों क्षेत्रों के इंजीनियर शामिल हैं। प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति अनुराग श्रीवास्तव ने अगले 15 दिन में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के निर्देश दिए हैं।