महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त (Batukeshwar Dutt) की पुण्यतिथि है। खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। शिवराज सिंह चौहान के अलावा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra), कांग्रेस नेता पीसी शर्मा (PC Sharma), प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विनम्र श्रद्धांजलि दी । उन्होंने कहा कि, “शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के साथ सेंट्रल असेंबली में बम फोड़कर बहरी ब्रिटिश सरकार के कानों तक भारतीयों की आवाज़ पहुंचाने वाले स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अमर क्रांतिकारी, माँ भारती के परम उपासक बटुकेश्वर दत्त की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आपका त्यागमय और आदर्शपूर्ण जीवन सभी भारतीयों के लिए महान प्रेरणा है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, “शहीद-ए-आजम भगतसिंह के साथ मिलकर सेंट्रल असेंबली में धमाका कर अंग्रेजी हुकूमत को दहलाने वाले महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन।”