लखनऊ:- फार्मेसी कालेजों को एनओसी देने में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के सचिव सुनील कुमार सोनकर और प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार को हटा दिया गया है। यह जानकारी प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने दी है।
सुनील सोनकर पर आरोप हैं कि उन्होंने गलत तरीके से फार्मेसी कॉलेजों को एनओसी दी। निदेशक मनोज कुमार पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने बेटे को रायबरेली स्थित फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक कॉलेज में अनियमित तरीके से प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति करवाई है।