प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में इस साल अव्वल स्थान बनाकर उन्नाव ने लगातार प्रदेश में दूसरी बार आगे रहने का रिकार्ड बनाया है। राज्य स्तरीय समीक्षा में यह सफलता हासिल हुई।
जिसमें 2020-21 के अंतर्गत योजना में जहां प्रथम किस्त पाने वाले लाभार्थियों की संख्या राज्य के औसत के सापेक्ष जनपद में सौ प्रतिशत रही। वहीं दूसरी किस्त में जनपद ने अन्य जिलों के सापेक्ष 98.9 प्रतिशत प्रगति दर्ज कर पहला स्थान बरकरार रखा। इसी प्रकार 2021-22 में भी जनपद ने अपनी प्रगति रफ्तार कायम रखी और आवास स्वीकृति में राज्य के सौ प्रतिशत के सापेक्ष 99.55 प्रगति दर्शाकर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया।

इसी वर्ष में प्रथम किस्त मे लक्ष्य के सापेक्ष 99.98 प्रतिशत सफलता हासिल कर प्रदेश में पहला पायदान बरकरार रखा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवास निर्माण के लिए 25 वर्ग मीटर किया स्थान पर मकान बनवाने के लिए मैदानी क्षेत्रो में लाभार्थी को सहायता 1.20 लाख रुपये है। लक्ष्य के सापेक्ष योजना में पात्रतानुसार चयन व लाभ दिया जाता है। योजना मे चयन के बाद आवेदकों को किस्तवार धनराशि दी जाती है।