लाखों मरीज़ की तादद में दिखने वाला हॉस्पिटल लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान में आज से एक बड़ा बदलाव लागू होने जा रहा है। बता दें कि अब तक फ्री में मरीजों का उपचार कर रहे डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में अब मरीजों को फ्री उपचार की सुविधा नहीं मिलेगी।
बता दें कि संस्थान प्रशासन का कहना है कि यह बदलाव शासन के निर्देश पर किया गया है। और इसके लागू होने से संस्थान में उपचार सेवाओं के शुल्क में एकरुपता आएगी। यह बात और है कि इस बदलाव का सीधा असर संस्थान में रोजाना आने वाले 2500 हजार से ज्यादा मरीजों पर पड़ेगा।
सेवाएं दरें (रुपये में)
ओपीडी 100
बेड शुल्क 250
सीटी स्कैन 1000 से 6000
एमआरआई 3500 से 9000
एक्सरे 150 से 600
CBC 165
विटामिन डी 800
विटामिट बी-12 — 330
एलएफटी 125
थायराइड 360
यूरिन कल्चर 250