उन्नाव:- जिले में अब 261 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। पहले इनकी संख्या 100 से बढ़ाकर 208 कर दी गई थी। जिसके बाद नए लक्ष्य जुड़ने के बाद इनकी संख्या 261 हो गई है। योजना के तहत उनका सुदंरीकरण के साथ झंडारोहण स्थल बनाने की तैयारी है। जिसे 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है।
27 जुलाई को आए नए शासनादेश में जिले के अंदर और 48 अमृत सरोवर बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने बताया कि यह सरोवर मशीनरी प्रयोग से बनवाने की छूट प्रशासन को शासन से दी गई है। सीडीओ ने बताया कि सभी सरोवरों का काम 15 अगस्त तक पूरा करके यहां हर हाल में झंडारोहण किया जाएगा। गौरतलब है कि जिले में पहले 100 अमृत सरोवर बनाए जाने के लिए 5454 हेक्टेयर जमीन आच्छादित की गई थी। जिसके बाद नए लक्ष्य में जोड़े गए 108 और अमृत सरोवर बनाने के लिए 5458 हेक्टेयर जमीन और कवायद में जुड़ गई। शासनादेश में 48 सरोवरों के लिए भी 2727 हेक्टेयर जमीन ली गई है। सीडीओ ने बताया कि नए शासनादेश में सरोवरों की खोदाई व अन्य काम मशीनरी से कराए जाने की बात कही गई है। जिला पंचायत से भी पांच सरोवरों पर मशीनरी से काम चल रहा है।