हरियाणा में खनन माफियाओं को कानून का कोई डर नहीं ये बात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक नूह में खनन माफियाओं ने DSP पर गाड़ी चढ़ा दी है। इससे डीएसपी सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार तावड़ू में तैनात थे। वह तावडू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग की सूचना पर छापा मारने गए थे। डीएसपी गाड़ी के पास खड़े हुए थे। इसी दौरान एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।