जनपद कानपुर के बर्रा-2 यादव मार्केट के पास दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर मां-बाप की हत्या की थी। मुन्ना लाल ने अपने छोटे भाई की बेटी को गोद लिया था जिसने पाला उन्हीं को बेटी ने मार दिया।करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने के लालच में कोमल ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला।जिन्होंने पाला, चलना सिखाया, पढ़ाया-लिखाया उसने उनकी ही जान ले ली। खुद कोमल ने अपने माता-पिता के हाथ पकड़े थे और प्रेमी ने गला रेत दिया और आंखों के सामने अपनों का कत्ल कर दिया। रिश्तेदार और परिचित भी उक्त घटना से स्तब्ध हैं। परिजनों ने बताया कि मुन्ना लाल के छोटे भाई राम प्रकाश को जुड़वा बेटी हुई थीं। बेटियों के जन्म लेने के कुछ ही दिन बाद मुन्ना लाल ने एक बेटी को गोद ले लिया था और उसका नाम कोमल रखा था और तबसे वह उनके पास ही रह रही थी। कोमल बीटीसी पास कर चुकी थीं। मुन्ना लाल आगे भी पढ़ाना चाहते थे। उनकी ख्वाहिश थी कि उसकी सरकारी नौकरी लग जाए लेकिन कोमल के दिमाग में कुछ अलग ही चल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना लाल के पास बेहद कीमती 4 बीघा जमीन सरसौल में हाईवे किनारे है। जिसकी कई करोड़ रुपये कीमत है। बर्रा-2 में मकान है और छह अलग-अलग जगहों पर प्लाट भी हैं। इसी प्रॉपर्टी के लालच में कोमल ने प्रेमी संग मिलकर अनर्थ कर दिया।
भड़काता रहा प्रेमी और कर दिया रिश्तों का कत्ल
पुलिस की शुरुआती जाँच में पता चला है कि कोमल काफी समय से रोहित के संपर्क में थी और बातचीत के दौरान अपने परिवार और प्रॉपर्टी के बारे में कोमल ने रोहित को जानकारी देती रही और इससे रोहित के मन में लालच पनपता गया। आशंका है कि रोहित ने इस बारे में कोमल को भड़काना शुरू किया और इस दौरान उसका भी लालच बढ़ता गया और आखिर में उसने रिश्तों का कत्ल कर दिया।