लखनऊ:– कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटियों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रवक्ता पंकज तिवारी ने बताया कि ईडी की पूछताछ संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का प्रमाण है। लखनऊ के प्रदर्शन में मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, नकुल दुबे, विशाल राजपूत, सुबोध श्रीवास्तव, द्विजेन्द्र राम त्रिपाठी समेत लखनऊ जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।