उन्नाव (सफीपुर):- जनपद उन्नाव के ईमानदार अधिकारियों में से एक माने जाने वाले सफीपुर के एसडीएम शिवेंद्र कुमार वर्मा लगातार विभागों का औचक निरीक्षण कर रहे है और बेहतर सुधार के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देश भी दे रहे हैं और उनके द्वारा किए जा रहे औचक निरीक्षण के बाद विभागों में काफी सुधार भी देखा जा रहा है। सोमवार को एसडीएम शिवेंद्र कुमार वर्मा ने सफीपुर नगर पंचायत के कई स्थानों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। तालाबों के पास अतिक्रमण और गंदगी देखकर उन्होंने काफी नाराजगी जताई और सफाई कर्मियों को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई। एसडीएम शिवेंद्र कुमार वर्मा ने सफाई कर्मियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए है।
तालाब के पास अतिक्रमण और गंदगी देखकर जताई नाराजगी
एसडीएम शिवेंद्र कुमार वर्मा ने सोहरावा तालाब के पास अतिक्रमण और गंदगी देखकर काफी नाराजगी जताई। एसडीएम ने राजस्व टीम को मौके पर बुलाकर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर हटवाने के निर्देश दिए। नगर में नाला-नाली चोक मिलीं और जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े मिले इसको देखते हुए एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक तरफ संचारी रोग नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ नगर में गंदगी रोगों को दावत दे रही है। नगर कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए है इसके साथ ही साथ हरदोई-उन्नाव मुख्य मार्ग पर विगत दिनों अभियान चलाकर अवैध दुकानें हटवाई गई थी किंतु दुकानदारों ने पुनः अतिक्रमण कर लिया है जिसको अभियान चलाकर हटवाने के निर्देश दिए है।