उन्नाव (सफीपुर):- जनपद उन्नाव के सफीपुर इलाके के दुबियाना मोहल्ले में संचालित सांई नेशनल विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पर बीईओ अनीता शाह को प्राथमिक की मान्यता पर जूनियन स्कूल का संचालन होता मिला और इसके अलावा सुविधाओं व व्यवस्थाओं में स्कूल का परिवेश खराब मिला। जिस पर नोटिस जारी कर विद्यालय प्रबंधन से जवाब तलब किया गया है। असंतोषजनक स्पष्टीकरण पर मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई तय किए जाने पर सहमति जताई गई। क्षेत्र में कई विद्यालय ऐसे है जिनकी मान्यता प्राथमिक तक की है लेकिन उच्च प्राथमिक तक की कक्षाएं संचालित की जा रही है। शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी अनीता शाह ने कस्बे के सांई नेशनल विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहां कक्षा 5 तक की मान्यता पर कक्षा 8 तक की कक्षाएं संचालित होती मिली। इसके अलावा भवन का नक्शा प्रमाणित न होना, अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र न होना जैसी अनियमितताएं पाई गई। बीईओ ने विद्यालय संचालक को नोटिस जारी स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बताया कि भारी अनियमितताएं पाई गई है।