उन्नाव:- उन्नाव शहर के सिविल लाइन क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के जर्जर कक्ष की छत का प्लास्टर शुक्रवार को अचानक उखड़कर जमीन पर आ गिरा। इस दौरान कमरे में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं बाल-बाल बच गए जिसके बाद छात्र-छात्राओं को खुले परिसर में बैठाया गया। बेसिक शिक्षा विभाग में उन्नाव शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक विद्यालय काफी मात्रा में जर्जर हैं। जिनकी सुध बेसिक शिक्षा विभाग नहीं ले रहा है। जिस समय उक्त घटना हुई उस वक्त विद्यालय में कक्षा एक, दो तीन के पैंतालीस छात्र-छात्राएं मौजूद थे। प्लास्टर टूटकर गिरता देख छात्र-छात्राओं में कमरे से बाहर निकलने की भगदड़ मच गई। शोर सुनकर शिक्षक और प्रधानाचार्य मौके पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं को दहशत के चलते स्कूल परिसर में बैठाया तो वही सूचना पर अभिभावक भी स्कूल पहुंचे गए। प्रधानाचार्य नगमा खातून ने बताया कि परिसर में बने कक्ष के छत से प्लास्टर टूटकर गिर गया था। कक्ष काफी पुराने होने के कारण प्लास्टर गिरता रहता है। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जानकारी की जा रही है। प्रधानाचार्य के अनुसार विद्यालय में 87 बच्चे पंजीकृत हैं जिनमें 45 उपस्थित थे।
सांसद साक्षी महाराज भी जता चुके है नाराजगी
जनपद उन्नाव में लगभग एक माह पहले सांसद साक्षी महाराज ने असोहा ब्लाक के कांथा गांव में बने प्राथमिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया था जिसमें विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर होने पर बीएसए संजय तिवारी को फोन पर ही जमकर फटकार लगाई थी लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदारों ने सुध नहीं ली।