जनपद उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के तकिया चौराहा के पास शनिवार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत होने की पुष्टि हुई है। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध केस दर्ज तलाश शुरू कर दी है। रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। आसीवन के मोहम्मदखेड़ा मजरा कुरसठ गांव निवासी रहीश ने बताया कि शनिवार को बेटा अरसलन भाई गुलफाम के साथ सराय पतौली गांव निवासी चचेरे बहनोई रियाजुल के घर आया था। बहनोई की बाइक लेकर गुलफाम बहनोई के बेटे अयूब के साथ बांगरमऊ बाजार कपड़े खरीदने जा रहे थे। साहिल भट्टे के पास ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलते हुए बाइक में टक्कर मारने से तीनों जख्मी हो गई। घायलों को एम्बुलेंस से बांगरमऊ सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसे हैलट रेफर कर दिया। हैलट ले जाते समय रास्ते में अरसलन की मौत हो गई। जबकि जख्मी गुलफाम व अयूब का इलाज चल रहा है। मृतक अरसलन के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया। इस्पेक्टर संदीप शुक्ल ने बताया कि कर चालक की तलाश की जा रही है।