उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड बुधवार को दो पॉलियों में कराई जा रही है। जनपद उन्नाव में सीसीटीवी और पुलिस के सख्त पहरे में परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें सभी 12 परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए है।सुबह 9 बजे से 12 बजे और 2 से 5 बजे तक शुरू होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न कराई जा रही है। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कराए गए थे। दोनों शिफ्ट में 4371 अभ्यर्थियों के परीक्षा कराए जाने के इंतजाम किए गए है।

परीक्षा नकलविहीन हो इस बात को प्राथमिकता पर रखा गया है। मजिस्ट्रेट के रूप में कई उपजिलाधिकारी की भी तैनाती की गई है। इस दौरान जनपद के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विजेता के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।