उन्नाव:– जनपद उन्नाव के जमुका गांव के रहने वाले शीलू सिंह ने बुधवार को अचलगंज पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में आत्म दाह का प्रयास किया था। जहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे हिरासत में लेकर आत्मदाह करने से रोक लिया था। डीएम के आदेश पर विवादित स्थल की जांच करने पहुंचे तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है। अचलगंज पुलिस ने शीलू सिंह का मेडिकल जांच करवा शांतिभंग में चालान कर कोर्ट में पेश किया है।