उन्नाव:– उन्नाव शहर के बाईपास पर गदनखेड़ा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास रविवार दोपहर पीछे से आ रहे डंपर की टक्कर से बाइक सवा महिला की मौत हो गई। बाइक चला रहा नाती जख्मी हो गया। नाती को हैलट रेफर किया गया है।
कानपुर नगर के थाना व मोहल्ला बर्रा के रहने वाले अजय गौतम की पत्नी रेनू अपने नाती निखिल गौतम (18) पुत्र राकेश के साथ बाइक से उन्नाव जिला कारागार आ रही थी। जहां उसका बेटा आलोक धोखाधड़ी के आरोप में बंद हैं। शहर के बाईपास पर गदनखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप के पास पीछे से डम्पर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में नाती व नानी दोनों जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर आरक्षी पंकज वर्मा ने मौके पर पहुंच एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल की इमर्जेंसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर संजय वर्मा ने नानी रेनू गौतम को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में जख्मी नाती निखिल की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे हैलट रेफर कर दिया। दुर्घटना की जानकारी ललऊखेड़ा चौकी प्रभारी हसमत अली ने परिजनों को दे दी है। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।