उन्नाव:- उन्नाव कलक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में डीएम रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक हुई। इसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स, बाल विवाह की रोकथाम के लिए गठित जिला टास्क फोर्स एवं वन स्टाप सेन्टर की जिला संचालन समिति के नामित सदस्य शामिल रहे।
बैठक में डीएम ने सीपीएस योजना के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाईल्ड लाइन एवं वन स्टाप सेन्टर के कार्यों की समीक्षा की। बाल कल्याण अधिकारियों को जेजे एक्ट का अध्ययन एवं प्रशिक्षण दिए जाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
योजनान्तर्गत ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक कराने व नवजात शिशुओं की सूचना बाल कल्याण समिति व जिला बाल संरक्षण इकाई को ससमय उपलब्ध कराने, थानों पर पाक्सो से पीड़ित बालिकाओं व महिलाओं के प्रकरणों को 24 घंटे के अन्दर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआईओएस रविशंकर, बीएसए संजय तिवारी, एआरटीओ प्रशासन आदित्य त्रिपाठी, अर्जुन सिंह सारंग, प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह आदि रहे।