सोशल मीडिया पर हाल में वायरल एक वीडियो आपको पेट पकड़कर हंसने को मजबूर कर देगा. दरअसल, इस वीडियो में एक हेड कॉन्स्टेबल डॉक्टर के हाथ में सुई देखकर डर के मारे ऐसे फूट-फूट कर रो रहे हैं, जैसे वो कोई छोटे बच्चे हों.
Trending
डर आखिर सबको लगता है, चाहे बच्चे हों या बड़े आपने अक्सर छोटे बच्चों को इंजेक्शन से डरते देखा हो. ऐसे कई वीडियोज इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं, जिसमें बच्चे इंजेक्शन के नाम से ही डर के मारे थरथर कांपने और डर से रोते-बिलखने लगते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है. वायरल हो रहा यह वीडियो पुलिस ट्रेनिंग कैंप का बताया जा रहा है, जहां एक हेड कॉन्स्टेबल डॉक्टर के हाथ में सुई देखकर डर के मारे ऐसे फूट-फूट कर रो रहे हैं, जैसे वो कोई छोटे बच्चे हों. वीडियो देखने के बाद आप पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाएंगे.