‘BJP के साथ गठबंधन करें तो नहीं टूटेगी पार्टी’, एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के सामने रखी शर्त। सूत्रों के अनुसार 32 विधायक बताये जा रहे हैं शिंदे के साथ जिसमें 30 शिवसेना के और दो निर्दलीय विधायक सूरत के होटल में मौजूद, अब सबकी निगाहें टिकी हैं उद्धव ठाकरे के अगले कदम पर।