उन्नाव:- लखनऊ-कानपुर रेल रूट पर हरौनी रेलवे स्टेशन से पहले क्रॉसिंग पर शुक्रवार सुबह कंटेनर का एक्सल टूट गया और कंटेनर रेल ट्रैक के बीच में फंस गया। इससे लखनऊ कानपुर से आने-जाने वाली ट्रेनों को स्टेशनों पर ही रोकना पड़ा। रेल रूट बाधित होने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली जिसके बाद कंटेनर को हटाने के लिए जेसीबी मंगाई गई और करीब एक घंटे बाद कंटेनर को हटाया जा सका। इसके बाद ट्रेन संचालन पुनः शुरू हो सका। आज सुबह हरौनी रेलवे स्टेशन से पहले कंटेनर क्रॉसिंग क्रासिंग से निकल रहा था तभी अचानक उसका एक्सल टूट गया। एक्सेल टूटते ही कंटेनर बीच ट्रैक पर फंस गया। कंटेनर के फंसते ही रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी गेटमैन ने स्टेशन मास्टर और कंट्रोल लखनऊ को दी जिसके बाद आनन-फानन अप और डाउन लाइन की ट्रेनों को स्टेशनों पर ही रोक दिया गया। हरौनी स्टेशन पर मेमो और गोमती एक्सप्रेस को रोका गया। पिपरसन्ड और अमौसी रेलवे स्टेशन पर प्रतापगढ़ टाटा छपरा एक्सप्रेस को रोक दिया गया और लगभग एक घंटे तक सभी ट्रेनें रास्ते में खड़ी रहीं।