कहा जाता है कि भाभी और देवर का रिश्ता माँ और बेटे की तरह होता है। लेकिन एक ख़बर सराय थाना क्षेत्र के महम्दाबाद अलावलपुर गांव से है। जहां भाभी के साथ मार – पीट कर रहे देवर को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि मामले की प्राथमिकी पीड़िता आरती देवी पति पप्पू भगत के लिखित बयान पर दर्ज कर कानुनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बताया गया कि दर्ज मामले में कहा गया है बीते 20 जून की रात उसका देवर सोनू कुमार शराब पीकर आया और गाली-ग्लौज करने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की तथा उसके कपड़े फाड़ दिए। वह बेलग्न हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी।