उन्नाव:- उन्नाव शहर के निराला पार्क के पास बने सेल्फी प्वाइंट व विकास को लेकर सीडीओ दिव्यांशु पटेल की प्रशंसनीय पहल पर कुछ शरारती तत्वों की हरकतें हुई तेज। पॉइंट पर लगे ट्रांसफार्मर के तार को काट के कर दिया गया गायब। इस घटना को लेकर सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने सीओ सिटी आशुतोष कुमार को दिए एफआईआर दर्ज करने के कहा।