भ्रष्टाचार के लती एसडीओ ध्रुवचन्द्र पर विद्युत उपभोक्ताओं ने लगाया आरोप।
बिल संशोधन के नाम पर लाखों रुपए हड़पने की पोल खुलने के बाद एसडीओ ने विद्युत उपभोक्ताओं पर बनाया अनावश्यक दबाव, कहा तबाह कर दूंगा।
रामकुमार निवासी तमोरिया बुजुर्ग का 28,000 रुपए बिल आने के बाद एसडीओ ने लिए 16000 रुपए और विद्युत उपभोक्ता को थमाई 5962 रुपए की रसीद।
विद्युत उपभोक्ताओं ने सुनाया दुखड़ा, कहा खेत गिरवी रखकर विद्युत बिल किया जमा।
पोल खुलने के बाद बौखलाए एसडीओ ने अपने ऑपरेटर से बनाया विद्युत उपभोक्ताओं पर दबाव, उपभोक्ताओं से अपने पक्ष में हस्ताक्षर कराने की कोशिश।
फतेहपुर-84 क्षेत्र के तकिया पावर हाउस का मामला।