लखनऊ में बीती रात शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया। बता दें की हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और साथ में कई लोग सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है सब लोग एक तिलक समारोह से वापस हरदोई जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक पता चला कि बंथरा में इनकी टाटा मैजिक लोडर को सामने से ट्रक ने टक्कर मार दिया। पुलिस ने बताया कि ये रात करीब 2:30 बजे लौट रहे थे। इनकी गाड़ी बनी तिराहे से मुड़कर मोहान रोड पर लतीफ नगर के पास पहुँची थी। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों गाड़ियों की स्पीड इतनी तेज थी कि लोडर के परखच्चे उड़ गए। घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया था।

पुलिस के मुताबिक
आपको बता दें कि पुलिस के मुताबिक मोहान रोड हाईवे होने के बावजूद सिंगल लेन है। पुरे रोड पर लाइट भी नहीं है। इसकी वजह से वो गाड़ी साइड नहीं कर पाया और इस वजह से दर्दनाक हादसा हो गया।
पुलिस के मुताबिक मोहान रोड हाइवे होने के बावजूद सिंगल लेन है। पूरे रोड पर स्ट्रीट लाइट भी नही है। दोनों तरफ पेड़ों के झुरमुट से रात में इस रोड पर घुप्प अंधेरा रहता है। ट्रक की लाइट लोडर चालक की आँख पर पड़ी तो वो चौधियां गया। इसकी वजह से वो गाड़ी साइड नही कर पाया और हादसा हो गया। पुलिस का कहना है कि इस रोड पर ऐसी दुर्घटनाएं आये दिन हो रही हैं