उन्नाव:- रेलवे की मिशन रफ्तार योजना के तहत कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर सात रेलवे क्रॉसिंगों पर ओवरब्रिज बनाने का रास्ता अब साफ हो गया है। इनके निर्माण पर 3.71 अरब रुपये खर्च आएगा। चार दिन पहले शासन स्तर पर हुई सेतु निगम, पीडब्ल्यूडी और रेलवे की संयुक्त बैठक में परियोजना को स्वीकृति देते हुए रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। वर्ष 2018 में रेलवे और उत्तर प्रदेश सरकार ने संयुक्त रूप से बहु आवागमन वाली रेलवे क्रॉसिंगों पर ओवरब्रिज बनाने की कार्ययोजना पर काम शुरू किया था। रेलवे से सहमति के बाद सेतु निगम ने इन पुलों की डिजाइन और लागत आदि जरूरी प्रक्रिया पूरी की। निर्माण पर आने वाले खर्च में पचास फीसदी रेलवे और पचास फीसदी बजट प्रदेश सरकार देगी। मोहान-हरौनी मार्ग रेलवे क्रॉसिंग, जैतीपुर, कुसुंभी, अजगैन, सोनिक, करोवन और सहजनी रेलवे क्रॉसिंग पर पुल बनाए जाएंगे। लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर रोजाना औसतन 200 ट्रेनों का आवागमन होता है। सेतु निगम के इंजीनियर के अनुसार छह माह में काम की शुरुआत की उम्मीद है।
क्रॉसिंग (लंबाई मीटर में) लागत (करोड़ में) लेन
मोहान- 841.00 43.89 4
जैतीपुर- 969.74 55.79 2
कुसुंभी- 969.74 54.24 2
अजगैन- 969.74 54.22 4
सोनिक- 959.24 56.22 2
करोवन- 843.34 51.22 2
सहजनी- 890.74 48.01 2
इन रिपोर्ट का है इंतजार
जिला प्रशासन की ओर से दो रेलवे क्रॉसिंग की क्लोजर रिपोर्ट शासन को न भेजने से कार्ययोजना रेलवे बोर्ड को नहीं भेजी जा सकी है। इनमें करोवन (क्रॉसिंग संख्या 28 सी) और सहजनी (35 सी) रेलवे क्रॉसिंग शामिल हैं।
……………..
रेलवे के डीआरएम सुरेश कुमार सप्रा ने बताया कि मिशन रफ्तार के तहत क्रॉसिंगों को खत्म करने और ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं और पुलों का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा।