स्वस्था विभाग और पुलिस को बड़ी कामियाबी हाथ लगी है। एक झोलाछाप डॉक्टर और नर्स को रंगे हाथ पकड़ा। मामला बुड़ाना व धारूहेड़ा का है। बताया जा रहा है कि पुलिस को जानकारी मिली की अवैध तरीके से गर्भपात हो रहा है। पुलिस को या जानकारी गुप्त तरीके से मिली थी। मौके से एमटीपी किट व उपकरण भी बरामद किए हैं। इनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया देर शाम तक चल रही थी।
इस पर पुलिस ने और विभाग ने टीम गठित की और दोनों को पकड़ा और नर्स पर आरोप है कि यह अवैध तरीके से गर्भपात कराती थी। नर्स के यहां से टीम को गोलियां व कुछ उपकरण मिले हैं। इन्हें जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।