हवाई जहाजों के ट्रैफिक को कंट्रोल करने का बेहतरीन मौका आया है। बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुल 400 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये सभी पद एयर ट्रैफिक कंट्रोल के तहत जूनियर एग्जीक्यूटिव के हैं।
इच्छुक , योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aai.aero/ पर जाकर 15 जून यानी कल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 जुलाई है।

महत्वपूर्ण तारीखें आवेदन करने के लिए
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 15 जून 2022
अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 14 जुलाई 2022

एग्जाम के माध्यम से होगा सिलेक्शन
कैंडिडेट का सिलेक्शन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें सामान्य अंग्रेजी, रीजनिंग, एप्टिट्यूड व सामान्य ज्ञान और फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स के सवाल शामिल होंगे। परीक्षा में गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा। यानी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
सैलरी
अगर बात करें की वेतन कितना दिया जाएगा 40,000 से 1,40,000 रुपए तक मिलेगी।