उन्नाव:– जनपद उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गोपिनाथपुरम मोहल्ले में पढ़ने वाली हाईस्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। स्कूल की छुट्टी तय समय से आधे घंटे पहले हो गई थी और इसके बाद छात्रा स्कूल से घर जाने के लिए निकल पड़ी तभी रास्ते में स्कूल की ड्रेस में आए दो युवकों ने उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगे जिसके बाद इसका विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रा के पेट में ब्लेड मार दिया और भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह अपने परिजनों के आने का इंतजार कर रही थी। देर हो जाने के बाद वह पैदल घर को चल दी और इसी दौरान स्कूल के बाहर दो युवक स्कूल की ड्रेस में आए और छेड़छाड़ करने लगे जिसके बाद उसने इसका विरोध किया तो उसके पेट मे ब्लेड से वार कर दिया और जब वह चिल्लाने लगी तो आरोपी मौके से भाग गए।
पुलिस ने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
उक्त घटना के बाद मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के शिक्षकों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।