उन्नाव (बीघापुर):- जनपद उन्नाव के बीघापुर विकास खंड के गांव बारा हरदो में अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार में लापरवाही बरती गई। सिल्ट की सफाई किए बिना ही रातों रात पानी भर दिया गया और जब बीडीओ ने निरीक्षण किया तो गंदगी देखकर तकनीकी सहायक को फटकार लगा तालाब से पानी निकालने के निर्देश दिए। बारा हरदो गांव में 9.22 लाख से बाबा तालाब का जीर्णोद्धार ग्राम पंचायत करा रही है। तालाब की सिल्ट साफ किए बिना रविवार को उसमें पानी भर दिया गया। सोमवार को बीडीओ दिनेश कुमार यादव जब तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे तो गंदगी देखकर ग्राम प्रधान शांति देवी को कड़ी चेतावनी दी और साथ ही साथ तकनीकी सहायक विष्णु को पानी को निकालने का निर्देश भी दिया। जिसके बाद तालाब में पंपिंग सेट चलाकर पानी बाहर निकाला गया।