उन्नाव (औरास):- जनपद उन्नाव के औरास थाने के देवतारा गांव में शनिवार सुबह मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसके बाद वहाँ रखे गैस सिलेंडर एक के बाद एक धमाके के साथ फट गए और धमाकों से मकान का एक हिस्सा ढह गया जिसके बाद गांव में दहशत फैल गई और आग बुझाने के दौरान एक युवक झुलस गया। सूचना पर हसनगंज व बांगरमऊ फायर स्टेशन के दमकल कर्मियों ने पहुंच कर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीओ फायर आरके तिवारी ने बताया कि मकान से चोरी छिपे सिलेंडर की बिक्री की जा रही थी। उक्त मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बाबूलाल के मकान में संचालित मोबाइल व कॉमन सेंटर में बिक्री के लिए सात गैस सिलेंडर रखे गए थे। शनिवार भोर शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने रखे गैस सिलेंडर को भी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते तेज धमाकों के साथ एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे और धमाके से पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। धमाकों की आवाज सुन आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई और आग बुझाते वक़्त पड़ोसी सरजू झुलस गया। पुलिस कंट्रोल रूम से हसनगंज फायर स्टेशन को आग की जानकारी दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में मकान में रखे सात सिलेंडर में से छह सिलेंडर फट गए है।