उन्नाव:- अग्निपथ सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन और जुमे की नमाज पर शांति कायम रखने के लिए कमिश्नर रंजन कुमार व आईजी लक्ष्मी सिंह ने उन्नाव शहर में रूट मार्च किया। इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। लखनऊ मंडल कमिश्नर रंजन कुमार व आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह देर शाम अचानक उन्नाव के निरीक्षण भवन पहुँची और जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विजेता व भारी पुलिस बल, पीएसी और कमांडो दल के साथ शहर में रुटमार्च किया। उन्नाव शहर में कब्जा को लेकर फ्लैग मार्च कर रहे अफसरों ने फटकार लगाई। जगह-जगह नाली सफाई से निकाली गई सिल्ट जो राहगीरों के लिए मुसीबत बन रही है। इस पर भी कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की। पैदल फ्लैग मार्च करते हुए फोर्स गांधी नगर तिराहा तक पहुंचा। यहां काफी देर तक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से कमिश्नर और आईजी ने रूट व्यवस्था के साथ ही अन्य अपराधों को लेकर जानकारी हासिल की।

अग्निपथ विरोध को लेकर ली जानकारी
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहर में हुई अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसा को लेकर आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी से उन्नाव में अग्निपथ के विरोध को लेकर जानकारी हासिल की। हाल ही में गंगाघाट, बीघापुर व मौरावां में कुछ युवाओं ने ही विरोध कर हिंसा फैलाने की साजिश की गई थी जिसके बाद उन्नाव पुलिस की सख्ती के चलते सब कुछ सामान्य रहा। अग्निपथ के साथ ही जुमा नमाज को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही गई है।
टॉप टेन अपराधियों पर होगी सख्त कार्यवाही
आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जनपद के सभी थानों में टॉप टेन अपराधियों को चिह्नित करवा लिया गया है और उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। यदि कोई अपराधी अपराध करता है तो केस दर्ज किया जाए। मामले में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।
इन नंबरों पर दें सूचना:-
0515-2820707, 2820256, 2970225, 2820791, 2820792, 2820793, 2820794, 2820799, 9454417165, 9454417164, 9125385594, 9125385718, 9125385813, 9125385531, 9125385750, 9125385864, 9125385812, 9125385654, 9125385731, 9125385653