उन्नाव (बांगरमऊ):- जनपद उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात घर से लापता हुई किशोरी का शव एक किमी दूर रेलवे लाइन के किनारे खून से लथपथ मिला और शव से कुछ दूर पर पत्थर के पिलर में बेतरतीब खून लगा होने से पिता ने पिलर पर बेटी का सिर पटककर हत्या किए जाने की बात पुलिस से कही है।

जनपद उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव भिखारीपुर रुल्ल निवासी ध्रुव कुमार की बेटी सोनम (14) रविवार रात नौ बजे घर की छत पर पहुंची और अचानक लापता हो गई। खोजबीन के बाद भी उसका पता न लगने पर परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। आज सुबह गांव से एक किमी दूर रेलवे पटरी के किनारे उसका शव खून से लथपथ मिला। शव के पास ही रेलवे लाइन के किनारे पत्थर के पिलर पर बेतरतीब खून देख परिजनों के होश उड़ गए जिसके बाद हत्या किए जाने की बात कह परिजनों ने पुलिस से खुलासे की मांग की। क्षेत्राधिकारी विक्रमाजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।