उन्नाव:- उन्नाव शहर में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत शहर के 70 मार्गों का निर्माण कार्य मे 8.41 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। चुनाव की अधिसूचना की वजह से सड़कों के निर्माण की वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल पाई थी। मई में स्वीकृति मिलने के बाद लोकनगर मार्ग का निर्माण शुरू करा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रयास किया जा रहा है ताकि बारिश से पहले ज्यादा से ज्यादा इन सभी निर्माणाधीन मार्गो पर काम पूरा कर लिया जाए।
जनपद की ज्यादातर सड़कें है ध्वस्त
जनपद उन्नाव में शहर हो या गाँव सड़को में बने गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे होते हैं और यह समस्या ज्यादातर सभी जगह है। कहीं सड़कें उखड़ चुकी हैं तो कहीं पटरियां ही नहीं हैं। कही कच्चे मार्ग से होकर गुजरने को राहगीर मजबूर है तो कही पर मार्ग निर्माण और मरम्मतीकरण के बाद सड़क उखड़ने लगी है जिसकी वजह से दुर्घटनाओं की झड़ी लगीं हुई है। जनपद के मार्गों की धनराशि शासन ने जारी की थी। प्रमुख जिला और अन्य मार्गों के लिए प्रांतीय खंड को 57.05 लाख और निर्माण खंड प्रथम को 36.42 लाख रुपये मिले थे। इस धनराशि से 190.14 किमी खस्ताहाल मार्गों के गड्ढे भरे जाने है। मार्गो के लिए प्रांतीय खंड को 58.69 और निर्माण खंड प्रथम को 31.10 लाख रुपये दिए गए हैं। इस बजट से 148.38 किमी लंबी सड़कों का पैचवर्क 30 जून तक किया जाना है।