उन्नाव:- जनपद उन्नाव में अग्निपथ योजना के विरोध को थामने के लिए पुलिस प्रशासन आगे आया है। अधिकारियों ने योजना के बारे में युवाओं का भ्रम दूर किया और इसके लाभ बताए। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भ्रामक प्रचार पर कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इसके साथ ही साथ दही थाने में युवाओं और ग्रामीणों के साथ बैठक की और उन्हें बताया कि अग्निपथ योजना से कोई नुकसान नहीं है बेवजह विरोध न करें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने भी बैठक में हिस्सा लिया।