प्रयागराज प्रतापपुर – तीर्थराज प्रयाग के ग्राम सभा रस्तीपुर खखैचा में तीन दिवसीय सपरिवार भगवान भोलेनाथ की प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक” के आचार्यत्व में ताराशंकर यादव के यहां प्रारंभ है जिसमें दूसरे दिन भगवान की भव्य बारात निकाली गई और शिव पार्वती का विवाह भी हुआ। जिसमें भारी संख्या में पुरुष और महिलाएं भक्ति गीतों पर थिरकते हुए बड़े ही उत्साह से नगर भ्रमण में सामिल हुए।
इस अवसर पर पं. चंद्रभूषण तिवारी,पं.कृष्णलाल तिवारी, पं.विष्णुकांत पांडेय,पं.विजय पांडेय,रामलखन यादव,शांति देवी,राधेश्याम यादव,रामसूरत यादव,शारदा प्रसाद त्रिपाठी, रमाकांत शुक्ल,सतीश पांडेय,शिवसूरत पांडेय,प्रेमकुमार पांडेय,राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत आर.के.यादव आदि लोग शामिल हुए।