मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है। योगी सरकार 2.0 बजट को मंजूरी मिल गई। इस बीच एक घोषणा हुई है कि अब विधायक पांच करोड़ तक की निधि खर्च कर सकेंगे। पहले यह केवल तीन करोड़ थी। विधायक निधि बढ़ाने की मांग काफी समय से हो रही थी।
विधायक निधि बढ़ाने की घोषणा करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार पूरी मजबूती के साथ 25 करोड़ जनता के हितों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी।
निधि बढ़ने से विधायक अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा विकास कार्य करा सकेंगे। इससे पहले 2018 में विधायक निधि को दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ किया गया था। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में बजट का दायरा बढ़ा है।
साल 2016-17 में जो प्रदेश का बजट आया था वो लगभग 3 लाख करोड़ रुपए का था और आज 2022 में सदन में जो बजट पेश हुआ है वो 6 लाख 15 हज़ार करोड़ रुपए का है। दोगुना से ज्यादा हम इस बजट राशि को बढ़ाने में सफल हुए हैं।