लापता विमान पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह 9:55 बजे उड़ान भरी थी। लापता विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिकों के अलावा शेष नेपाली नागरिक और चालक दल सहित 22 लोग सवार थे।
नेपाल की सरकार ने यह जानकारी दी है। यह विमान डबल इंजन वाला था। विमान की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं।
मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने बताया, “विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया था, जिसके बाद वह संपर्क में नहीं आया।” फिलहाल विमान का संपर्क टूटने के बाद यह जानकारी अब सार्वजनिक की गई है ।
वहीं विमान का पता लगाने अब हेलीकॉप्टर भेजने की भी तैयारी चल रही है।ऐसा माना जा रहा है कि खराब मौसम के कारण एक हेलीकॉप्टर जोमसोम में होने के बावजूद उड़ान नहीं भर सका। इससे पहले आज सुबह समिट एयर के दो विमान जोम्सम पहुंचे थे।