रावतभाटा(राजस्थान) – आई.एस.सी.ए. की डायरेक्टर माही अग्रवाल तथा एम.टी.टी.वी. इंडिया न्यूज़ चैनल के फाउंडर सुशील पाल ने बताया कि डॉ.रूपा व्यास को इंडिया स्टार कम्युनिटी अवॉर्ड्स की ओर से इंडिया स्टार “वुमन राइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड-2022” से अलंकृत किया गया।
इस अवॉर्ड की सूचना
एम.टी.टी.वी. इंडिया न्यूज़ चैनल
पर दी गई ।
साहित्यकार एवं मीडिया एक्सपर्ट गुरुदीन वर्मा के अनुसार डायरेक्टर माही अग्रवाल ने बताया कि डॉ.रूपा व्यास प्रतिभाशाली लेखिका, शिक्षिका, गायिका ,राजस्थान की बेटी के नाम से जानी जाती हैं तथा मोटिवेशनल स्पीकर व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बदलाव मंच अध्यक्षा हैं,जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से भारतीय समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाए हैं तथा वे शैक्षिक,साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर योगदान दे रही हैं । हम डॉ. रूपा व्यास के कार्यों की प्रशंसा करते हैं तथा उन्होंने भारतीय समाज को आदर्श नारी का उदाहरण पेश किया है ।
इस अवसर पर बदलाव मंच संस्थापक डॉ. दीपक क्रांति व मंच सदस्यों तथा मिथलेश-महेश व्यास,पूर्वी शर्मा,दीपा-जितेंद्र शर्मा रावतभाटा वासियों ने शुभकामनाएं दी है।