जनपद भीलवाड़ा राजस्थान की ग्राम पंचायत के माताजी का खेडा ग्राम के रामलाल पिता नानुराम गुर्जर के केलुपोश मकान में आग लग गई। जिससे मकान में रखा खाने अनाज, मोटर साइकिल, बिस्तर, पहनने के कपड़े सहित जल गये। आग इतनी भयानक थी की सम्पूर्ण केलुपोश मकान देखते ही देखते जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित रामलाल ने बताया कि मेरे एकमात्र रहने का मकान ही वह भी अज्ञात कारणों से जल गया। परिवार सहित खुले में रहने को मजबूर हैं। मौकै पर सूचना देने पर पटवारी नारायण लाल कुमावत ने मौका पर्चा बनाकर नुकसान का आकलन करके प्रशासन तक रिपोर्ट भेजना का आश्वासन दिया। पीड़ित रामलाल एवं ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई ताकि पीड़ित का परिवार भरण पोषण हो सके। मकान की छत के नीचे गुजर बसर कर सके।