उन्नाव:- जनपद उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बख्तूखेड़ा गांव के बाहर स्थित ईंट भट्ठे के पीछे मंगलवार सुबह संदिग्ध हालत में पेड़ पर युवक का फंदे से शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गई। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छत्तीसगढ़ जनपद बारागड़ा के साजा गांव के रहने वाले संतोष (35) पुत्र जगत लोध की बुआ अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बख्तूखेड़ा गांव के बाहर नहर किनारे एक ईंट भट्टे पर कई सालों से काम करती थी बताया जा रहा है कि अपने भतीजे को काम दिलवाने के लिए बुआ ने दो दिन पहले ही बुलाया था। संतोष के आने पर उसे काम पर रखवा दिया गया। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने अजगैन के गोकुलखेड़ा गांव के बाहर स्थित ईंट भट्ठे के पीछे स्थित बाग में फंदे पर संतोष का शव लटकता देखा तो सन्न रह गए। पुलिस के मुताबिक संतोष व उसकी बुआ के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद शाम को वह घर से गायब हो गया था। इंस्पेक्टर जेबी पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।