उन्नाव:- जनपद उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला का शव घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगा ससुरालियों की गिरफ्तारी की माँग कर रहे है और माँग पूरी न होने तक शव न उठाने की बात कह रहे हैं और पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा चौकी क्षेत्र के जगतखेड़ा निवासी बिलास ने एक साल पहले अपनी बेटी सविता (23) का विवाह चौरा गांव निवासी राहुल से किया था। मंगलवार को ससुराल में सविता का शव फंदे से लटका मिला। मृतका के पिता ने बताया कि बेटी के ससुरालिजनों ने फोन पर उसके द्वारा फांसी लगा लेने की जानकारी दी थी और जब वह मौके पर पहुंचे तो घर से ससुरालीजन फरार थे और बेटी फंदे से लटकी थी तो वही ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगा मायके पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव उठाने का प्रयास किया लेकिन मायके पक्ष के लोगों ने शव उठने नहीं दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। पुलिस सभी को समझाने का प्रयास कर रही है।