उन्नाव:- जनपद उन्नाव में लाइनलॉस रुक नहीं रहा है। घरों में एसी जमकर चल रहे हैं इसका नतीजा है कि अप्रैल और मई में अबतक 313 ट्रांसफार्मर फुंक गए है। वर्कशॉप में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत हो रही है तो वहीं आपात स्थिति के लिए 305 ट्रांसफार्मर रिजर्व में रखे गए हैं। उन्नाव शहर में लाइनलॉस बढ़ा तो ग्रामीण क्षेत्रों में लाइनलॉस 60 फीसदी के ऊपर है। खपत की बात की जाए तो जनपद में 117 मिलियन यूनिट बिजली की खपत हर दिन हो रही है जबकि मार्च में ये 88 मिलियन यूनिट थी। दो माह में 29 मिलियन यूनिट की अधिक खपत हुई है। इस कारण हर फीडर और उपकेंद्र पर अधिक लोड है। ट्रांसफार्मर भी गर्म होकर फुंक रहे हैं। उन्नाव शहर में 29 फीसदी, बांगरमऊ में 52 फीसदी, हसनगंज में 51, पुरवा में 55, गंगाघाट में 55 और बीघापुर में 54 फीसदी लाइनलॉस बढ़ा है।
……………….
ट्रांसफार्मर वर्कशॉप के जेई वरुण पटेल ने बताया कि दो माह में 313 ट्रांसफार्मर फुंके हैं और लोड 20 फीसदी अधिक है जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं और लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए रिजर्व में पर्याप्त ट्रांसफार्मर हैं। वहीं मुख्य वर्कशॉप में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत चल रही है।