उन्नाव:- जनपद उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक गैंगस्टर और कोतवाली में तैनात एक सिपाही के बीच चेन लूट और रुपयों का ऑडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने उक्त मामले को संज्ञान में लिया है और मामले की जांच पड़ताल क्षेत्राधिकारी नगर कर रहे हैं। जनपद उन्नाव के गंगाघाट थाने में तैनात एक सिपाही और एक अपराधी से चेन लूट के बारे में फोन पर बात करते हुए ऑडियो वायरल हुआ है जिस पर अपराधी उसे साफ-साफ बता देता है कि उसने चेन लूट की है और पचास-साठ हजार रुपये भी लूटे हैं। वायरल ऑडियो में ऐसा लगता है कि सिपाही और अपराधी बहुत ही अच्छे दोस्त है। लोग इस ऑडियो को बार-बार सुनकर जनपद में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं इंस्पेक्टर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑडियो में मामला स्पष्ट नहीं समझ आ रहा है। हालांकि रोहित चाढ़िया पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं और उस पर गैंगस्टर भी लग चुका है।
ऑडियो में सिपाही और अपराधी में हुई बातचीत
सिपाही- ” मैं थाने से बोल रहा हूं कहां है तू यह बता।
अपराधी- मैं तो दावत में हूं भैया
सिपाही- चैन वैन कहां है, जिसकी चेन तोड़ी है
अपराधी- अमित तोमर की एक चैन तोड़ी और चालीस पचास हजार रुपये छीन लिया।
सिपाही- मुझे जानते हो कि नहीं जानते हो।
अपराधी- नहीं
सिपाही- उस दिन बजाया था हमने ही बजाया था।
अपराधी- नाम बताओ
सिपाही- विनीत नाम है हमारा
अपराधी- हां भाई
सिपाही- कहां हो तुम यह बताओ
अपराधी- फरारी काट रहे हैं भाई साहब 40-50 हजार की चैन थी। भाई साहब भारी पार्टी थी, गोविंद तिवारी की मैरिज एनिवर्सरी।
सिपाही- अभी कहां हो तुम
अपराधी- फरारी काट रहा हूं क्या करूं भाई
सिपाही- फरारी कटवाता हूं