उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। भाजपा को विधान परिषद में स्पष्ट बहुमत मिला है। जिसमें 36 सीटों में से 9 पर भाजपा ने पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली थी। 9 अप्रैल को 27 सीटों के लिए हुए मतदान के बाद आए नतीजों में भाजपा ने 33 सीटों पर जीत हासिल की है और 2 सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के हिस्से में गई हैं। वहीं एक सीट पर जनसत्ता दल को जीत मिली है। इस चुनाव में मुख्य विपक्षी दल सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। वही बसपा और कांग्रेस ने इस चुनाव में प्रत्याशी ही नहीं उतारे थे। दस अप्रैल को हुए मतदान के लिए एमएलसी चुनाव के 58 जिलों में 739 बूथ बनाए गए थे। जिसमें एक लाख 20 हजार 657 मतदाताओं ने वोट डाले थे। इस चुनाव में सांसद, विधायक, सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष के साथ नगर निगम के पार्षद, मेयर, सभासद, नगर पंचायतों के सदस्य और अध्यक्षों ने मतदान किया था।
भाजपा को विधान परिषद में मिली 33 सीट, सपा के सुनील साजन की हुई करारी हार ।
वाराणसी में भाजपा की जमानत हुई जब्त ।